Delhi Corona Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 501 नए मामले

  पहलगाम आतंकी हमला: भारत के एक्शन से सहमा पाकिस्तान! पाक वायुसेना हाई अलर्ट पर, भारत की जवाबी कार्रवाई का डर नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोनावायरस की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है. इस बार ख़ासकर उतर भारत में कई राज्यों ...

Photo of author

कावेरी

Published

 Delhi Corona Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 501 नए मामले


नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोनावायरस की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है. इस बार ख़ासकर उतर भारत में कई राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बड़ रहे है. 

राजधानी दिल्ली में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ दिल्ली में सोमवार को 501 नए मामले दर्ज किए गए है.

हालांकि रिकवरी के भी 290 मामले सामने आए हैंफिलहाल एक्टिव केस 1729 हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी.

Delhi Corona Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 501 नए मामले


हालाँकि इस समय टेस्टिंग काफ़ी कम हो रही है. आँकड़ों के मुताबिक़ बीते दिन दिल्ली में मात्र 6492 लोगों के ही सेंपल लिए गए.

इस हिसाब से कोरोना दिल्ली में अब ख़तरनाक रुप लेता जा रहा है. अच्छी बात ये है कि बीते दिन एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई.

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी इलाकों में कोरोना केस के बढ़ने के बाद यूपी और हरियाणा के कुछ जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

लेकिन दिल्ली में अभी तक पाबंधियां नहीं लगाई गई है. माना जा रहा है कि 20 अप्रैल को होने वाली डीडीएम की बैठक में दिल्ली वालों पर कई तरह की पाबंधिया लगाई जा सकती है.

मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है. इसके अलावा मेट्रो में भी मास्क को लेकर नियम बनाए जा सकते है. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment