रादौर से विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर से बनाया उम्मीदवार !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए की गई पहली सूची में कांग्रेस पार्टी की ओर से रादौर विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
टिकट मिलने के बाद रादौर कार्यालय पहुंचने पर समर्थको ने फूलमालाएं पहनाकर व ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।
वहीं, सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने भी केक कटवाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर डा. बीएल सैनी ने कहा कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन हुआ है।
प्रदेश में हर व्यक्ति इस समय कांग्रेस के समर्थन में उमड़ रहा है। जिससे पता चल रहा है कि कांगे्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि उनका मुकाबला केवल भाजपा पार्टी से है। अन्य कोई भी दल मैदान में नहीं है।
लेकिन भाजपा की नीतियों से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि इस बार जनता भाजपा के उम्मीदवारों को जीत का स्वाद नहीं चखने देगी।
इस प्लान में उन्होंने जनता की सेवा करने का हर भरसक प्रयास किया लेकिन सरकार की ओर से सहयोग नहीं मिलने से वह बहुत से कार्य नहीं करवा पाए।
लेकिन इस बार सत्ता में उनकी सरकार आने जा रही है। जिसके बाद हलके में करोड़ो रूपए की ग्रांट राशि से एक समान रूप से विकास कार्य करवाएं जाएगें। किसी को भी निराश नहीं होने दिया जाएगा।
https://ift.tt/sqQAXFB