𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : Bishan Lal Saini : जनता का आर्शीवाद इस बार कांग्रेस के साथ, प्रदेश में बनेगी सरकार

रादौर से विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर से बनाया उम्मीदवार ! By, Raju Rana  रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए की गई पहली सूची में कांग्रेस पार्टी की ओर से रादौर विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर ...

Photo of author

कावेरी

Published

रादौर से विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर से बनाया उम्मीदवार !



By, Raju Rana 

रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए की गई पहली सूची में कांग्रेस पार्टी की ओर से रादौर विधायक डा. बीएल सैनी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

टिकट मिलने के बाद रादौर कार्यालय पहुंचने पर समर्थको ने फूलमालाएं पहनाकर व ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।



वहीं, सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने भी केक कटवाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर डा. बीएल सैनी ने कहा कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन हुआ है।

प्रदेश में हर व्यक्ति इस समय कांग्रेस के समर्थन में उमड़ रहा है। जिससे पता चल रहा है कि कांगे्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि उनका मुकाबला केवल भाजपा पार्टी से है। अन्य कोई भी दल मैदान में नहीं है।

लेकिन भाजपा की नीतियों से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि इस बार जनता भाजपा के उम्मीदवारों को जीत का स्वाद नहीं चखने देगी।

इस प्लान में उन्होंने जनता की सेवा करने का हर भरसक प्रयास किया लेकिन सरकार की ओर से सहयोग नहीं मिलने से वह बहुत से कार्य नहीं करवा पाए।


लेकिन इस बार सत्ता में उनकी सरकार आने जा रही है। जिसके बाद हलके में करोड़ो रूपए की ग्रांट राशि से एक समान रूप से विकास कार्य करवाएं जाएगें। किसी को भी निराश नहीं होने दिया जाएगा। 

इस मौके पर विशाल सैनी, संग्राम सिंह राणा, उमेश बुबका, वीरेंद्र चौहान, रवि सैनी, सुभाष धौडग़, संजू धौलरा, राजेश अमलोहा, धर्मपाल रपड़ी, कुलदीप रपड़ी, अरूण सिलीकलां, रामचंद्र सैनी, गुरमीत सढूरा, बलजीत घेसपुर, दलीप सिंह रिंकू, मनोज बकाना, रोहित बापौली, रमेश राणा इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/sqQAXFB

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment