𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : लांस नायक प्रदीप नैन की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कहा ,नियमानुसार यथाशीघ्र दी जाएगी परिवार को सहायता चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जींद जिले के गांव जाजनवाला में पहुंचकर शहीद लांस नायक प्रदीप नैन को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने प्रदीप नैन ...

Photo of author

कावेरी

Published

कहा ,नियमानुसार यथाशीघ्र दी जाएगी परिवार को सहायता

चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जींद जिले के गांव जाजनवाला में पहुंचकर शहीद लांस नायक प्रदीप नैन को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने प्रदीप नैन के पिता बलवान नैन तथा बहन मंजू बाला से भी बात की।

मुख्यमंत्री ने बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शहीद प्रदीप नैन को एक साहसी एवं पराक्रमी योद्धा बताया जो कि आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक ऑपरेशन में देश के काम आए। 


उन्होंने कहा कि प्रदीप अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश की आन -बान और शान के लिए खुद को कुर्बान कर गए। ऐसे महान वीर को मैं सेल्यूट करता हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे , सरकार प्रदीप के परिवार के साथ है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार शहीद प्रदीप नैन के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि जल्द ही दी जाएगी।



उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार , प्रदेश सरकार तथा सेना के नियमों के अनुसार शहीद के परिवार को जो भी सहायता राशि या अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान है , वह जल्द से जल्द दिया जाएगा।

प्रदीप नैन पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे और वे गत 6 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। वे अपने पीछे परिवार में माता-पिता, पत्नी व बहन को छोड़कर गए हैं।

इस अवसर पर नरवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा , पूर्व सांसद अशोक तंवर , उपायुक्त इमरान रज़ा , पुलिस अधीक्षक सुमित कोहाड़ ,गांव के सरपंच जनक नैन के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने भी शहीद प्रदीप नैन को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

https://ift.tt/4f29uQ0

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment