लाड़वा से लौट रहा था गांव जुब्बल के समीप चार बाइक सवार युवको ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। फाइनैंस रिकवरी का कार्य करने वाले युवक पर चार बाइक सवारों ने हमला कर घायल कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है।
शिकायत में मधु कालोनी यमुनानगर निवासी अमित कुमार ने बताया कि अर्जुन नगर जगाधरी निवासी अमरजीत के पास फाइनैंस रिकवरी का कार्य करता है।
लेकिन अप्रैल माह में अमरजीत की मृत्यु के बाद उसका कार्य लाड़वा निवासी गुरप्रीत सिंह देख रहा है। गुरप्रीत सिंह ने उसे लाड़वा बुलाया था। जहां वह दोपहर के समय अपनी बाइक पर गया था।
लेकिन जब वह लाड़वा से लौट रहा था गांव जुब्बल के समीप चार बाइक सवार युवको ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें:
रादौर: पति पर जबरन घर में घुसकर तोडफ़ोड़ व घायल करने का आरोप https://ift.tt/qrQ1gY6