सिरसा जिला परिषद चेयरमैन चुनाव: आम आदमी पार्टी का बड़ा फ़ैसला, जानिए कौन होगा चेयरमैन?

सिरसा: हरियाणा में जिला परिषद चेयमैन बनाने को लेकर राजनैतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव 23 दिसंबर को होने वाला है. ऐसे में जहां बीजेपी, जेजेपी की नजरें इस पर गढ़ी हुई हैं ...

Photo of author

कावेरी

Published

सिरसा: हरियाणा में जिला परिषद चेयमैन बनाने को लेकर राजनैतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव 23 दिसंबर को होने वाला है. ऐसे में जहां बीजेपी, जेजेपी की नजरें इस पर गढ़ी हुई हैं तो आम आदमी पार्टी की ओर से भी मिटिंगों का दौर चल रहा है वहीं कांग्रेस फिलहाल इस दौड़ से बाहर है. 

सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन के चुनाव के लिए दस पार्षदों ने दिल्ली का रूख किया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मौके पर हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, अनुराग ढांडा और पश्चिमी जोन संयोजक कुलदीप गदराना, सिरसा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र एडवोकेट भी उपस्थित थे. बता दें कि सिरसा में आप के 6 पार्षद हैं. 

किसी भी पार्टी को नहीं देंगे समर्थन

केजरीवाल ने पार्टी पार्षदों को स्पष्ट आदेश दे दिया कि जिला परिषद के चुनावों में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करना. यदि दूसरी पार्टी समर्थन दें तो ठीक, अन्यथा विपक्ष में बैठेंगे. जिसके बाद जिला पार्षदों ने फैसला लिया कि वे किसी को अपना समर्थन नहीं देंगे और विपक्ष में बैठेंगे.

इनेलो के कर्ण चौटाला होंगे उम्मीदवार

सिरसा जिला परिषद में 24 सीटें है. यह चुनाव काफी रोचक होगा. क्योंकि इस चुनाव में इनेलो नेता व ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला इनेलो के उम्मीदवार है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment