दिल्ली में 25 हजार मजदूरों दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग, इस प्रोजेक्ट के लिए हो रही है तैयारी

सांकेतिक तस्वीर नई दिल्ली: दिल्ली में 25 हजार मजदूरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. NDMC के मेंबर कुलजीत सिंह चहल ने ऐलान करते हुए कहा है कि एनडीएमसी एरिया में जितने भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहां काम करने वाले मजदूरों और टेक्निकल ...

Photo of author

कावेरी

Published

NDMC-Worker-training-program
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: दिल्ली में 25 हजार मजदूरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. NDMC के मेंबर कुलजीत सिंह चहल ने ऐलान करते हुए कहा है कि एनडीएमसी एरिया में जितने भी बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहां काम करने वाले मजदूरों और टेक्निकल स्टाफ को स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी

उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें किसी ट्रेनिंग सेंटर में भी जाने की जरूरत नहीं होगी. साइट्स पर ही उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी. एनडीएमसी का पहले चरण में अगले 6 महीने में 25 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने का प्लान है

कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले मजदूर होंगे शामिल


कुलजीत चहल के मुताबिक बुधवार को एनडीएमसी की काउंसिल मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में कई मुद्दों रखे गए, जिस पर काउंसिल ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. इनमें से एक स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग का भी मुद्दा था

चहल का कहना है कि पहले चरण में 25 हजार लोगों को स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें खासतौर से कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले मजदूरों को शामिल किया जाएगा

50 हजार लोगों को ट्रेनिंग बाद में मिलेगी


NDMC एरिया में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट या एनबीसीसी के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनमें काम करने वाले सभी मजदूरों को इस ट्रेनिंग में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा कुछ लोगों को एमएस ऑफिस, कोरलड्रॉ, टेक टिप्स, फोटोशॉप, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर बेसिक, मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ताकि ट्रेनिंग के बाद उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें

छह महीने में 25 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. दूसरे चरण में 50 हजार लोगों को स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment