हरियाणा विधानसभा का अंतिम दिन: हुड्डा ने कहा – खट्टर सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबोया

चंडीगढ़: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. पूर्व सीएम भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने तो सत्र के दौरान ही प्रेसवार्ता की और मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को ...

Photo of author

कावेरी

Published


चंडीगढ़: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. पूर्व सीएम भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने तो सत्र के दौरान ही प्रेसवार्ता की और मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबोने के अलावा काम ही खा किया है.

उधर सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागू की थी और अब इसे बंद कराना चाहते हैं. अगर इसे बंद ही करना था तो फिर लागू क्यों की. उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियनों के दबाव में आकर कांग्रेस ऐसा करना चाहती है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी और जेजेपी सरकार यह सोचकर घोषणाएं कर देती हैं कि इन्हें पूरा नहीं करना है. उदाहरण के तौर पर मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणाओं को ही ले लीजिए.

हुड्डा ने आगे कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि रूटीन के कार्यों के लिए भी सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है. इसी के चलते प्रदेश पर 3 लाख करोड़ का कर्ज सिर चढ़ गया है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment