हरियाणा में 13000 युवाओं को मिलने वाली है नौकरी, जापानी कंपनियां यहां करेगी 1185 करोड़ रुपये का निवेश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नेतृत्व किए गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के टोक्यो में छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन एमओयू के तहत लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश हरियाणा में किया जाएगा, जिससे लगभग 13,000 युवाओं ...

Photo of author

Sahab Ram

Published

Haryana Japan investment 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नेतृत्व किए गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के टोक्यो में छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन एमओयू के तहत लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश हरियाणा में किया जाएगा, जिससे लगभग 13,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री सैनी ने प्रमुख जापानी कंपनियों जैसे AISIN, Air Water, TASI, Nambu, Denso, Sojitz, Nissin, Kawakin, और Toppan के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया।
हरियाणा सरकार ने बताया कि राज्य में उपकरण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्रों में जापान के साथ सहयोग के नए अवसर हैं, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे।

बुलेट ट्रेन यात्रा और गीता महोत्सव

प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो से ओसाका तक बुलेट ट्रेन की यात्रा की, जहां मुख्यमंत्री ने माउंट फूजी के मनोरम दृश्य का आनंद लिया और इसे जापान की संस्कृति और आधुनिक तकनीक के अद्भुत संगम के रूप में देखा।

इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने टोक्यो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और गीता के सार पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गीता जीवन जीने की कला है, और हरियाणा सरकार इसका संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहती है।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिकारी

मुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, हरियाणा औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

लेखक के बारे में

अन्य ख़बरें

Leave a Comment