फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू कर दी है। इस बार जिले की बल्लभगढ़ अनाज मंडी को सरसों की खरीद के लिए चुना गया है, जहां किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था की गई है।
सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल
सरकार ने चालू सत्र के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष के 5650 रुपये प्रति क्विंटल से 300 रुपये अधिक है। इस बार जिले में कुल 1101 एकड़ भूमि पर सरसों की खेती की गई है।
12000 क्विंटल सरसों खरीदने का लक्ष्य
सरकार ने सरसों की खरीद के लिए हैफेड (HAFED) को अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया है। इस बार जिले में 12000 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष यह लक्ष्य 8000 क्विंटल था। इसके अलावा, निजी व्यापारियों ने भी 15000 क्विंटल सरसों खरीदी थी, जिससे किसानों को अधिक मूल्य प्राप्त हुआ था।
मंडी में खरीदारी को लेकर पूरी तैयारी
बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंडी में सरसों की खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी सरसों को अच्छी तरह सुखाकर लाएं ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई समस्या न हो।
निजी व्यापारियों की भूमिका और संभावित बाजार दरें
पिछले वर्ष निजी व्यापारियों ने 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक सरसों की खरीद की थी। इस साल सरसों के बाजार में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि निजी व्यापारियों द्वारा अधिक खरीद की जाएगी या सरकार द्वारा।
सरसों किसानों के लिए राहत की खबर
सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलने की उम्मीद है। सरकार के साथ-साथ निजी व्यापारियों की खरीद नीतियों पर भी किसानों की नजर बनी हुई है। किसानों को इस बार बेहतर मूल्य मिलने की संभावना जताई जा रही है।
2 thoughts on “हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद शुरू, समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल”