𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मेडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मेडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन !!!!






यमुनानगर DIGITAL DESK ||  जगाधरी विधानसभा के गांव गढ़ी बंजारा में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मेडिकल वैन समाज को समर्पित की गई।

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने इस मेडिकल वैन का उद्घाटन कर इसे गांव की ओर रवाना किया। इस अवसर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ और भाजपा युवा मोर्चा जगाधरी के मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी भी उपस्थित रहे।


स अवसर कृषि मंत्री कंवर पाल ने फ्यूजन कम्पनी को उनके इस सामाजिक कार्य में योगदान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा यह बहुत अच्छी बात है कि जो लोग संपन्न है वह समाज की चिंता करें।

समाज के लिए जो उनकी सोच और जो उनके मन में सेवा भाव है वो उससे काम करे, ऐसा करने से काम भी और बेहतर होगा और उसका लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचेगा। सामाजिक संस्थाएं जब भी इस प्रकार से समाज सेवा का कार्य करती है तो उनका टारगेट यही होता है कि जो वंचित है उन्हें लाभ मिले और उनको मजबूत बनाया जा सके।

 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई है जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं अलग-अलग क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। इस मेडिकल वैन से भी लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के आर.एम. ने बताया कि यह वैन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को हर किसी तक सुलभ बनाने के लिए समर्पित है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हर किसी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को सुलभ बनाना है।

यह वैन यमुनानगर जिले के 25-30 गांवों को कवर करेगी और इसमें सामान्य चेक-अप, प्राथमिक चिकित्सा दवाइयां और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। फ्यूज़न फाइनेंस का यह प्रयास उन कई लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम होगा जो पहले इस तरह की बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे।

इस मौके पर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के हरियाणा के आर एम अमरदीप सिंह, विशाल सैनी, एडीएम संदीप सिंह, पुष्पेंद्र, विजय, नरेश कुमार, मलकीत सिंह, संदीप कुमार और फ्यूजन कंपनी का स्टाफ और गांव गढ़ी बंजारा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


READ ALSO  - 
https://ift.tt/ZXEsenA
Next Post Previous Post

विज्ञापन