𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बडी खबर : किसान युनियन ने पांच अगस्त का रोड़ जाम कार्यक्रम किया स्थगित

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अशोक डांगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामला में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एसके मार्ग की समस्या को लेकर पांच अगस्त को रोड जाम करने का भाकियू ने आह्वान किया था ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। दामला में ...

Photo of author

कावेरी

Published

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अशोक डांगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामला में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एसके मार्ग की समस्या को लेकर पांच अगस्त को रोड जाम करने का भाकियू ने आह्वान किया था !

रादौर, डिजिटल डेक्स।। दामला में एसके मार्ग की क्षतिग्रस्त हालत पर जिला उपायुक्त के निर्देशों पर हुई संतोषजनक कार्रवाई पर किसान युनियन ने पांच अगस्त का रोड़ जाम कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 


अब भारतीय किसान यूनियन इसके बजाए बिजली से जुड़े मुद्दों को लेकर एसई कार्यालय का घेराव करेगी। जिसके माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी।


यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अशोक डांगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले दामला में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एसके मार्ग की समस्या को लेकर पांच अगस्त को रोड जाम करने का भाकियू ने आह्वान किया था। 

लेकिन उसके बाद डीसी कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशों पर सड़क की हालत में सुधार कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सड़क का जल्द ही स्थाई समाधान भी करवा दिया जाएगा। 

तब तक सड़क से गुजरने वाले लोगों को खस्ताहाल सड़क से कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। 

अशोक डांगी ने बताया कि अब किसान पांच अगस्त को रोड़ जाम करने की बजाए बिजली के जुड़े मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में बिजली निगम के एसई कार्यालय पर एक बड़ी पंचायत करके कार्यालय का घेराव करेंगे। 

इस दौरान जिले के किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याएं एसई के समक्ष रखी जाएगी और उनके तुरंत समाधान की मांग की जाएगी। 

अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को सख्त किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

इस मौके पर महेंद्र चमरोड़ी, साहिल सेतिया, कुलविंद्र सिंह, मदन लाल कांजनू, विनोद कुमार, राजेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/VlpwvC6

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment