𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जिले के हर गॉव में पहुँच रही है विकसित भारत जन संकल्प यात्रा - कंवरपाल गुज्जर
गांव दामोपुरा व मंडौली में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल
स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल वीरवार को गांव दामोपुरा व मंडौली में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है। मुख्या अतिथि ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो लेागों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। जन संवाद यात्रा के तहत यहां पर विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गर्ई है उस बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पैंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उसके बारे में जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है। उन्होंने जो स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है, उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में गांव दमोपुरा मुख्यातिथि द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता व कुसुम देवी को, अध्यापको को व विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टï स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों सुमन देवी, गगन, शगुन, कनक व आयुष को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल ङ्क्षसह गिल, तहसीलदार सुदेश मेहरा, मंडौली सरपंच बिट्टïू, दामोपुरा सरपंच संदीप कुमार, मुकेश कुमार, मिन्टू, मांगाराम व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेे।