Weather Alert Today : दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा सुबह कई जगह बरसे बादल, जानें आज का मौसम?
Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। एक जहां किसान परेशान है वहीं शहरों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। मंगलवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई। वहीं आज भी कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ कई कई इलाकों में ओले भी गिरने के आसार हैं।
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी ये बेमौसम बारिश हो रही है। आज भी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं कई जगहों पर छिटपुट हिमपात भी हो सकती है। आज उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में जमकर बक्स बदरा
मंगलवार सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हुई है। यहां मंगलवार तड़के तेज हवा के साथ कई इलाकों में तेज बारिश शुरु हो गई। कई इलाकों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ ही तेज बारिश हुई है। इससे मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश का आसार जताया था। इससे पहले सोमवार को दोपहर में धूप खिलने से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। इससे मौसम सुहाबना हो गया है। लेकिन किसानों की मुस्किलें बढ़ गई है। बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान का अनुमान है।
क्या आज बारिश होगी?
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि पश्चिमी हिमालयी इलाकों में दो घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश संभवाना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं।
असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और शेष पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।