चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा-जजपा सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह गेहूं खरीद, उठान, भुगतान और गिरदावरी में देरी कर रही है।
हुड्डा ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि करीब 38 लाख टन गेहूं मंडियों में आ चुका है लेकिन उठान सिर्फ 10 लाख टन का ही हुआ है। उठान नहीं होने से किसानों को भुगतान में भी देरी हो रही है। बारिश होने के कारण मंडियों में किसानों को नुकसान होने के साथ उनके अनाज की बेकद्री हो रही है।
सरकार किसानों को जल्द से जल्द दे मुआवज़ा
कांग्रेस नेता ने सरकार से गेहूं की सुचारू खरीद, समय पर उठान और भुगतान करने तथा बारिश से हुए खराबे का जल्द मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सरकार पर गत दिनों बारिश के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी में जानबूझकर विलम्ब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें प्रति क्विंटल 500 रूपये बोनस और 25000 से लेकर 50000 रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए।
पावर कट को लेकर सरकार पर निशाना
पावर कट को लेकर हुड्डा ने कहा कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही सरकार ने बिजली और जनता की जेब काटनी शुरू कर दी। राज्य सरकार ने बिजली की दरों में 52 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर गरीब और मध्यमवर्ग पर अतिरिक्त बोझ डाला है। कांग्रेस सरकार ने राज्य में चार पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर प्लांट स्थापित कर हरियाणा को बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य बनाया था। उसने 10 साल के दौरान कभी बिजली के रेट नहीं बढ़ाए, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार ने एक नयी यूनिट बिजली पैदा नहीं की और लगातार रेट बढ़ा रही है।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर दिया ये जवाब
प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्ज और जीएसडीपी के गुमराह करने वाले आंकड़े पेश कर रही है। अगर कर्ज के आंकड़े सही हैं तो वह श्वेत पत्र जारी करने से क्यों गुरेज कर रही है। 2014-15 में हरियाणा की जीएसडीपी 4,48,537 करोड़ थी और कर्ज करीब 70 हजार करोड़ था। लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान जीएसडीपी मात्र 2.2 गुणा बढ़ी, जबकि कर्ज तमाम देनदारियां मिलाकर 4 से 5 गुणा बढ़कर चार लाख करोड़ के पार पहुंच गया।
इंडियन नेशनल लोकदल और जजपा द्वारा के कांग्रेस से गठबंधन को लेकर दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अकेले ही इस गठबंधन को मात देने में सक्षम है। विरोधी दलों में मची भगदड़ और कांग्रेस को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से स्पष्ट है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
टिप्पणियाँ