Haryana Assembly Election 2024 : ओम प्रकाश चौटाला का ऐलान, इनेलो सरकार बनने पर हर घर में देंगे सरकारी नौकरी, बुजुर्गों प्रति माह 7,500 रुपए पेंशन
Haryana Assembly Election 2024 : इनेलो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जिला अम्बाला के पदाधिकारी व कार्यकताओं के साथ बैठक करने पंचायत भवन अम्बाला शहर पहुंचे। बैठक जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी कि अध्यक्षता में हुई। पंचायत भवन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।
चौटाला ने अपने उसी पूराने अंदाज में सभी कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना व बातचीत की। चौटाला ने अपने संबोधन में कहा आज प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है इस गूंगी बहरी सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है सरकार केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है बेरोजगारी में हरियाणा पहले स्थान पर पहुंच गया है।
बुजुर्गों प्रति माह 7,500 रुपए पेंशन दी जाएगी-चौटाला
ओपी चौटाला ने कहा सरकार बनने पर हर घर में योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी, जो पढ़ा लिखा युवा नौकरी से वंचित रह जाएगा उसे 21,000 रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बुजुर्गों प्रति माह 7,500 रुपए पेंशन दी जाएगी। जिनकी पेंशन सरकार द्वारा बंद कर दी गई है उनको ब्याज सहित पेंशन दी जाएगी। हर ग्रहणी को एक सिलेंडर व 1,100 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आज लोग समझ चुके हैं कि इनेलो ही प्रदेश का भला कर सकती है। अब एकजुट होने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा सीएम आवास पर जाने वाले को जेल में डाल देते हैं चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहते थे कि वे जनता की प्रत्येक शिकायत सुनेंगे और उनका समाधान भी कराएंगे। उनका मुख्यमंत्री आवास के पास से जाना हुआ। वहां देखा कि मुख्यमंत्री आवास पर कोई शिकायतकर्ता नहीं था। अगर कोई चला जाता है तो उसे जेल में डाल देते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया, जिसमें उन्होंने खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुना था।
इनेलो सरकार बनते रोज़गार मिलेगा
ओम प्रकाश चौटाला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के बाद एक षड्यंत्र के तहत उनको जेल भेजा। हमारा क़सूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने युवाओं को रोजगार दिया था। अब फिर ऐलान कर रहा हूं कि प्रदेश में इनेलो की सरकार आने के बाद लाखों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लिए उसे फांसी टूटना पड़े।
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि भाजपा ने जातिवाद को बढ़ावा देकर सत्ता हासिल की है, जबकि इनेलो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सारा पैसा अड़ानी अंबानी के पास गया। प्रदेश में विकास कार्य नहीं हुए । उनके कार्यकाल में बनी सड़कों पर आज तक पैचवर्क नहीं हुआ. प्रदेश सरकार पर लाखों-करोड़ों का सरकार पर कर्ज है।