Delhi Corona Update : दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की एयरपोर्ट पर लगाई ड्यूटी

नई दिल्ली: कोरोना (‌Coronavirus Update) के मामले बढ़ने लगे हैं। एक फिर से कोरोना वापसी कर रहा है। सरकार सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की दिल्ली ...

Photo of author

कावेरी

Published

नई दिल्ली: कोरोना (‌Coronavirus Update) के मामले बढ़ने लगे हैं। एक फिर से कोरोना वापसी कर रहा है। सरकार सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगा दी है।


कोरोना (covid-19) में बढ़तरी की आशंका को देखते हुए विदेश से आ रहे यात्रियों की निगरानी और वहां कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट ने ऑर्डर जारी किया है।

85 शिक्षक देंगे ड्यूटी

दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बंद हैं। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अलग-अलग शिफ्ट में कुल 85 शिक्षक ड्यूटी देंगे। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार को दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जाएगा।

विदेशी नागरिकों की हो रही टेस्टिंग

विदेश के आने वाले नागरिकों की भारत में रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अब तक 10 विदेशी कोरोना ‌(covid-19) संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और म्यांमार के एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों कोरोना पॉजिटिव मिले। उधर कोलकाता में भी दो विदेशी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment