राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर एक हज़ार पार, जानिए कितने आए मामले
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से एक हज़ार से ज़्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus Update Delhi) के मामले लगातार सामने आ रहे है. बीते 24 घंटे में भी कोरोना के एक हज़ार से ज्यादा 1,032 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
दिल्ली में अब संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 है.
देश में कोरोना का क्या हाल है?
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,827 नए केस दर्ज हुए हैं, जो कि कल से 2.4 फीसदी कम है. वहीं इस अवधि के दौरान 24 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. जबकि देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,067 हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,230 लोग ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. वहीं देश में अब तक कुल 42,570,165 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.