इधर गुजरात से रोड शो करके लौटे केजरीवाल, उधर सैंकड़ों आप नेता बीजेपी पलटी मार गए

फ़ोटो/PTI से साभार


अहमदाबाद: गुजरात में आम आदमी पार्टी के चुनावी मिशन को बड़ा झटका लगा है. यहाँ पार्टी के करीब 150 नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 

अकेले आप ही नहीं इस दौरान कांग्रेस को भी नुकसान उठाना पड़ा है. पार्टी के कई सदस्यों ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. 

खास बात है कि इतनी बड़ी संख्या में आप नेताओं ने दल तब बदला है, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ दो दिनों के गुजरात दौरे से लौटे हैं. कहा जा रहा है कि मार्च में ही आप के सैकड़ों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था..

गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा है कि 'दिल्ली के सीएण और पंजाब के सीएम घर नहीं पहुंचे या खाना भी नहीं खाया और उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए. ये साफ दिखाता है कि वे गुजरात के लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते. गुजरात के लिए उनके दौरे का कोई मतलब नहीं है. 


गुजरात के लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के पास है. पंजाब में आप सरकार के महज पांच दिनों में ही किसानों पर लाठीचार्ज हो गया. 


'नए नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए वाघेला ने कहा कि 'आज आपने आप और कांग्रेस छोड़ी. वे कहेंगे कि आप लोग किसी काम के नहीं थे. लेकिन, मैं यह कहना चाहूंगा कि गुजरात के विकास के लिए आप बहुत जरूरी हैं और बीजेपी में आपका स्वागत है. गुजरात में लंबे समय से बीजेपी की सरकार है, क्योंकि लोगों को हमपर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है.


दो दिनों के गुजरात दौरे पर दोनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान बड़े रोड शो में शामिल हुए थे. 


दोनों आप नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं के साथ बैठकें की थी और रविवार को गुजरात से रवाना हो गए थे लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सोमवार को ही आप के सैकड़ों सदस्य गांधीनगर के कमलम कार्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Next Post Previous Post

विज्ञापन