प्रदेश में चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद पड़े हैं खाली, अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न ही दवाएं, आखिर मरीज जाए तो कहां जाएं !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || अखिल भारतीय कांग्रेसकमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद की कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार वायदे तो बहुत करती है पर उन्हें कम ही निभाती है। भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं का हाल ये है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं खुद के ईलाज के लिए मोहताज है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बात करती है, उसका यह दावा केवल कागजों तक ही सीमित है क्योंकि धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद खाली पड़े हुए है, इन दोनों के करीब 41628 पद स्वीकृत है उनमें से 17409 खाली पड़े है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बुनियादी ढांचे, मानव संसाधन, दवाओं, उपकरणों आदि को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। बीमार और आघात पीड़ितों के अलावा शिशुओं, बच्चों, किशोरों, माताओं, योग्य जोड़ों और बुजुर्गों सहित सभी श्रेणियों की आबादी की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रही है।
https://ift.tt/uRAsHih















