दिल्ली में रह रहे कश्मीरी पंडितों के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी ये सुविधा

  पहलगाम आतंकी हमला: भारत के एक्शन से सहमा पाकिस्तान! पाक वायुसेना हाई अलर्ट पर, भारत की जवाबी कार्रवाई का डर नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए ...

Photo of author

कावेरी

Published

 दिल्ली में रह रहे कश्मीरी पंडितों के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, मिलेगी ये सुविधा


नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आईएनए मार्केट (INA Market) स्थित विस्थापित कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit ) की दुकानों में फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा. 

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को बीएसईएस (BSES) और पीडब्ल्यूडी (PWD) समेत संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. 

सिसोदिया ने अधिकारियों को मार्केट में पावर ट्रांसफर्मर लगाने के लिए चयनित स्थान का तुरंत निरीक्षण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही एक महीने के भीतर सभी कश्मीरी पंडितों की दुकानों में बिजली का फ्री में कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए. 

बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज भी शामिल रहे.मालूम हो कि पिछले दिनों कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की थी और बिजली कनेक्शन की समस्या को शेयर किया था. 

कश्मीरी पंडितों का कहना था कि INA मार्केट में उनकी 100 से ज्यादा दुकानें हैं, जिन्हें साल-दर-साल विभिन्न निर्माण गतिविधियों के कारण शिफ्ट करना पड़ा. इन दुकानों में वर्तमान में बिजली का कोई स्थायी समाधान ना होने के कारण दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हमेशा कश्मीरी पंडितों के हित में खड़ी है. हमने कश्मीरी पंडितों पर राजनीति करने के बजाय हमेशा उनकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है. 

उन्होंने बताया कि कश्मीरी पंडितों की इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया गया है. दिल्ली सरकार ने उनकी आईएनए स्थित दुकानों में बिजली का कनेक्शन लगाने के लिए काम शुरू कर दिया है. 1 महीने के भीतर यहां बिजली का कनेक्शन लगाने का काम पूरा हो जाएगा. दुकानदारों से किसी प्रकार का चार्ज या फीस वसूल नहीं की जाएगी. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment