श्रीलंका में आर्थिक संकट: पेट्रोल -डीज़ल के लिए बनाया गया नियम, अब ऐसे भरना होगा फ़्यूल

कोलोंबो: श्रीलंका के लिए इन दिनों मुश्किल का दौरा जारी है. यहां के आर्थिक संकट के बीच अब पेट्राल और डीज़ल के पर नया क़ानून लागू किया गया है.  UP Board 10th 12 th Result 2025 आज: UPMSP रिजल्ट upmsp.edu.in, DigiLocker, SMS पर ऐसे चेक ...

Photo of author

कावेरी

Published


कोलोंबो: श्रीलंका के लिए इन दिनों मुश्किल का दौरा जारी है. यहां के आर्थिक संकट के बीच अब पेट्राल और डीज़ल के पर नया क़ानून लागू किया गया है. 

श्रीलंका के सरकारी पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एलान किया है कि शुक्रवार से वहां गाड़ियों में डीजलपेट्रोल, फ़्यूल के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है.

ये फ़ैसला ऐसे समय में किया गया है जब श्रीलंका बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है और देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने एक बयान में बताया है कि अब से मोटरसाइकिल और दूसरी दो पहिया गाड़ियां एक बार फ़्यूल स्टेशन पर जाकर 1,000 रुपये की क़ीमत का ही फ़्यूल भरा सकती हैं.

इसी तरह तीन पहिया गाड़ियां 1500 रुपये तक का और जीपवैन में 5,000 रुपये तक का फ़्यूल भराया जा सकता है.

बस, लॉरी और दूसरी कॉमर्शियल गाड़ियों को इस सिस्टम से अलग रखा गया है.

फ़्यूल स्टेशनों पर लंबीलंबी लाइनों की वजह से लोगों में गुस्सा है. साथ ही बहुत सारे घरों को 12 घंटे तक के पावरकट का सामना करना पड़ा रहा है

श्रीलंका की करेंसी में गिरावट की वजह से देशभर में कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोगों को जूझना पड़ रहा है.

यहाँ पर लोगों के लिए भुखमरी जैसे हालात पैदा होते जार रहे है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यह देश अब क़र्ज़ में इतना दब चुका है कि इससे निकल पाना काफ़ी मुश्किल है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment