Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां होंगे चुनाव

Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में आम और उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसके हिसाब से15 जून 2025 को पूरे प्रदेश में एक ही चरण ...

Photo of author

कावेरी

Published

Haryana Panchayat Elections

Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में आम और उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसके हिसाब से15 जून 2025 को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन सभी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जहां पर इलेक्शन होंगे।

जानकारी के मुताबिक, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि इस दौरान न तो किसी नई प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा और न ही किसी निर्माण का उद्घाटन किया जाएगा। आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिरसा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए भी आम और उपचुनाव घोषित किए गए हैं। इनमें चार सरपंच, 22 पंच, और तीन ब्लॉक समिति सदस्य पद शामिल हैं। मतदान 15 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

24 से 30 मई तक नामांकन

शांतनु शर्मा ने बताया कि 24 मई से लेकर 30 मई तक नोमिनेशन किए जाएंगे, जबकि 25 और 29 मई की छुट्टी रहेगी। वहीं नामांकन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक तय किया गया है। इसके अलावा 31 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 रहेगी और दोपहर बाद चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।

इन गांवों-वार्डों में होंगे चुनाव

– सरपंच पद के रामपुरा बिश्रोइयां, नीमला, गिदड़ांवाली, कंवरपुरा में इलेक्शन होंगे। वहीं ब्लॉक समिति सदस्य के वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 22 में इलेक्शन कराएंगे जाएंगे।

ये रही वार्डों की लिस्ट

– पंच पद के (22 वार्ड)

-भागसर वार्ड 5

-रंगा वार्ड 5

-देसू जोधा वार्ड 1

-दया सिंह थेहड़ वार्ड 10

-मिठनपुरा वार्ड 1 और 10

-करीवाला वार्ड 1

-रत्ताखेड़ा वार्ड 5

-खेड़ी वार्ड 6

-कुम्हारिया वार्ड 8

-जमाल वार्ड 5

-रामपुरा ढिल्लो वार्ड 8

-चाहरवाला वार्ड 2

-अली मोहम्मद वार्ड 6

-धर्मपुरा वार्ड 8

-जंडवाला जटान वार्ड 3

-नुहियांवाली वार्ड 2

-सिंहपुरा वार्ड 1 और 6

-​​​​​​​दारेवाला वार्ड 6

-​​​​​​​चकराइयां वार्ड 5

-थेड़ी बाबा सावन सिंह वार्ड 2

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment