बिलासपुर, महर्षि वेद व्यास की कर्म स्थली तीर्थराज बिलासपुर में आयोजित कपाल मोचन मेला 2024 का शुभारम्भ, श्रद्धालुओं ने गो बच्चा घाट, गुरुद्वारा साहिब पहली और दसवीं पातशाही, सूरजकुंड सरोवर पर बाबा दूधाधारी की समाध समेत अन्य मंदिरों में माथा टेक रहे हैं !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || मंडलायुक्त गीता भारती ने प्रदर्शनी स्थल पर पंहुचने पर सबसे पहले विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री का एक विशेष धार्मिक महत्व है और इस मेले में हरियाणा प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिये जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध किये गये हैं।
उन्होंने मेला में आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले में आकर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मेले में की गई व्यवसथाएं सुचारु रूप से कायम रहें, इसके लिये अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा मेले में पहुंचे सभी लोग सहयोग करें, जिससे की धार्मिक महत्व का यह मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाए।
मंडलायुक्त ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों तथा युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से दूर रखें। इसके लिये भावी पीढ़ी को नशे से होने वाली हानियों और स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में उन्हें बताएं ताकि युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई से दूर रहे और देश का एक अच्छा नागरिक बनकर प्रदेश एवं देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे पाएं।
मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने यह भी कहा कि उनके ध्यान में यह बात भी लाई गई है कि कुछ स्थानों पर रहने की व्यवस्था के दौरान पराली का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि उस पराली का उचित प्रबन्धन कर ही निष्पादन करें। पराली जलाने की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम बिलासपुर एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/FEyToR3