इस अवसर पर डॉ. दिव्या मंगला ने कलकत्ता में चिकित्सक के प्रति अमानविय कृत पर रोष व्यक्त किया तथा कहा कि यह महिला सूरक्षा का महत्वपूर्ण विषय है।
अतः प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने अस्पताल परिसर में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा संदिग्ध व्यक्ति तथा गतिविधियों पर ध्यान रखने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि अस्पताल परिसर में ही पुलिस पोस्ट है, अतः यदि किसी भी समय किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि लगती है तो पुलिसकर्मियों का सहयोग लें तथा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें। डॉ. दिव्या मंगला ने कहा कि हमारी सतर्कता व सूझबूझ ही हमारी सूरक्षा की कूंजी है।
डॉ. दिव्या मंगला ने विशेष एन्टीनेटल चैकअप कैम्प बारे बताया कि गर्भवती महिलाओं द्वारा पूर्ण आहार लेने पर ही गर्भ में बच्चे को मॉं के माध्यम से आहार प्राप्त होता है तथा बच्चा स्वस्थ पैदा होता है।
कैम्प के दौरान आयी सभी गर्भवती महिलाओं का आवश्यकता अनुसार अल्ट्रासाउन्ड व सभी प्रकार की प्रयोगशाला जॉच निशुल्क कराई गई।
सभी गर्भवती महिलाओं को एक-एक माह के लिये आयरन, फोलिक ऐसीड व कैलशीयम की गोलियॉं दी गई तथा टी.डी. के टीके लगाये गये तथा सभी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटीलताओं, सावधानियों व पौषक आहार बारे पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि एन्टीनेटल चैकअप कैम्प में विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिये तैयार किया जाता है तथा यदि कोई महिला हाई रिस्क में है तो समय रहते उसकी जॉच कर उसका सामान्य हस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्कों द्वारा प्रसव कराया जाता है।
अतः सरकार द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गुड-चना प्रदान किया जाता है। जिससे की गर्भवती महिला व उसके शिशु को आयरन की कमी ना हो।
READ ALSO : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, राजनीतिक पार्टी के पक्ष में प्रचार करने पर होगा मुकदमा दर्ज