𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

तीन विभिन्न स्थानों से अवैध देसी शराब की 67 बोतल व अंग्रेजी शराब की 12 बोतल अंग्रेजी बरामद कर, तीन आरोपी किये गिरफ्तार हरियाणा का बेटा बना ऑस्ट्रेलियन आर्मी में लेफ्टिनेंट, जींद के गांव कुरड़ का नाम किया रोशन यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   जिला ...

Photo of author

कावेरी

Published

तीन विभिन्न स्थानों से अवैध देसी शराब की 67 बोतल व अंग्रेजी शराब की 12 बोतल अंग्रेजी बरामद कर, तीन आरोपी किये गिरफ्तार



यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने तीन विभिन्न स्थानों से अवैध देसी शराब की 67 बोतल व अंग्रेजी शराब की 12 बोतल अंग्रेजी बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस मामले की जांच रही है।




एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज रविकांत ने बताया कि उनके टीम को गुप्त सूचना मिली कि अग्रसैन चौक के नजदीक एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई जसवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, बीरबल की टीम ने मौके पर जाकर रेड की। और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसकी पहचान मांडखेड़ी टपरिया निवासी राजबीर के नाम से हुई। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पांच पेटी अवैध शराब के बरामद हुई। आरोपी से चार पेटी देसी शराब व एक पेटी अंग्रेजी शराब की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। 




इसी प्रकार फर्कपुर पुलिस चोंकी की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान विजय नगर निवासी दीपक गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के नाम से हुई। हमीदा पुलिस चोंकी की पुलिस टीम ने गुलाब नगर गन्ना यार्ड से एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब की 10 बोतल सहित गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान विशाल पुत्र दलजीत सिंह के नाम से हुई। आरोपी शराब बेचने का कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट नहीं दिखा सका। आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है।





https://ift.tt/TlXckZt

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment