दिल्ली में शराब पर चलता रहेगा ऑफ़र, जानें आज की दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें फटाफट

  1. केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है.  इस टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल करेंगे.हाल ...

Photo of author

कावेरी

Published

 

1. केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया हैइस टीम का नेतृत्व नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल करेंगे.हाल ही में दिल्ली, केरल और तमिलनाडु में मरीजों के मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. 

2. दिल्ली में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज, 1 अगस्त को बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले प्राइवेट कैब यूनियन एक दिन की हड़ताल पर है. जिसकी वजह से कई पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान होते दिखाई दिए. हालांकि, पैरेंट्स को मैसेज भेजकर इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि 1 अगस्त यानी सोमवार को स्कूल वैन नहीं चलेंगी.

3. 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के IPS संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगेअरोड़ा ITBP के महानिदेशक भी रह चुके हैं. संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी. अरोड़ा दिल्ली के 25वें पुलिस कमिश्नर होंगे. 

4. साकेत कोर्ट जाँच अधिकारी के समय पर कोर्ट में नहीं पहुँचने के मामले पर साउथ डीसीपी बनिता मैरी जयकर को तलब कर लिया है. कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट को स्पष्टीकरण दें कि जिले के जांच अधिकारी जमानत के मामलों में देरी क्यों कर रहे हैं, वह कोर्ट के समक्ष पेश क्यों नहीं हो रहे हैं

5. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने फ़ैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला शराब की किल्लत को देखते हुए लिया था. दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं

6. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी की और से हाउस टैक्स दोगुना करने के विरोध में बीजेपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में बारिश के बावजूद भी चलता रहा. आप कार्यतर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए टैक्स बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की. 

7. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ दिल्ली बीते एक दिन में कोरोना के 1263 नए केस दर्ज हुए हैं. राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई. बीते 24 घंटे में 984 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत पहुँच गया है. 

8. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन मेट्रो सेवाओं को लेकर यात्रियों से फीडबैक लेने जा रही है. इसके लिए मेट्रो की ओर से आज से 28 अगस्‍त 2022 तक ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य मेट्रो सेवाओं और सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में यात्रियों का फीडबैक जानना है

9. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश अच्छी होने के कारण इस महीने 24 दिन वायु गुणवत्तासंतोषजनकश्रेणी में दर्ज की गई. इस ये महीना साल 2015 के बाद से सबसे स्वच्छ वायु वाला महीना बन गया है. इस साल जुलाई में औसत एक्यूआई 87 रहा.

10. दिल्ली में बारिश का दौर इस हफ़्ते भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि इस हफ़्ते भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment