हिसार (हरियाणा): हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में हरियाणा और पंजाब से 6 पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें ज्योति का नाम भी शामिल है।
कैसे हुआ खुलासा?
15 मई को DSP जितेंद्र कुमार की टीम ने हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में स्थित ज्योति के घर पर छापेमारी की और उसे हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि ज्योति पाकिस्तान की ISI एजेंसी के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारियाँ साझा कर रही थी।
तीन बार गई पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर एक्टिव
ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है।
दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ और एक बार करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान गई थी।
उसका एक वीडियो 10 सितंबर 2022 को उसके यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया गया था।
उसने 16 मार्च 2025 को लाहौर में लोकल फूड टेस्ट करते हुए एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
सोशल मीडिया से शुरू हुई जासूसी
किससे संपर्क में थी?
साल 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई।
इसके बाद दानिश ने उसकी पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज से कराई।
शाकिर का नाम ज्योति ने अपने फोन में “जट्ट रंधावा” नाम से सेव किया हुआ था।
कैसे चल रही थी जासूसी?
वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स पर वह पाकिस्तान एजेंट्स के संपर्क में थी।
सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश कर रही थी।
हाल ही में वह एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ बाली (इंडोनेशिया) की यात्रा पर भी गई थी।
दानिश को भारत से निकाला गया
भारत सरकार ने एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को 13 मई 2025 को परसोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया और देश छोड़ने का आदेश दे दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति को सोशल मीडिया के ज़रिए भारत विरोधी अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
ज्योति की उम्र 33 वर्ष है। BA तक पढ़ाई की है।
अविवाहित है और दिल्ली-हिसार में रहती है।
पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, लेकिन कोविड काल में नौकरी छूटने के बाद यूट्यूबर बन गई।
उसके यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पिता का बयान
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा, जो बिजली निगम से रिटायर्ड हैं, ने बताया,
“पुलिस हमारे घर आई, सारा सामान खंगाल लिया। मोबाइल, लैपटॉप, बैंक पासबुक तक ले गए। ज्योति ने मुझसे कहा कि उसके पास कुछ गलत नहीं मिला।”
सोशल मीडिया से सबूत
4 मार्च 2025 की तस्वीर: पंजाब के अटारी बॉर्डर पर ली गई फोटो।
16 मार्च 2025 की पोस्ट: लाहौर में स्ट्रीट फूड टेस्ट करती ज्योति।
यूट्यूब वीडियो: करतारपुर साहिब यात्रा, 10 सितंबर 2022 को अपलोड।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के ज़रिए हो रही डिजिटल जासूसी की सच्चाई को उजागर कर दिया है। केंद्रीय एजेंसियां अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी हैं।