HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे, ऐसे करें चेक | टॉपर्स होंगे सम्मानित

भिवानी: हरियाणा के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी आज यानी 15 मई 2025को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से यह परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया ...

Photo of author

कावेरी

Published

Haryana Board Exam Result Date

भिवानी: हरियाणा के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी आज यानी 15 मई 2025को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से यह परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।

28 फरवरी से 19 मार्च तक हुई थी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस बार 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड चेयरमैन ने पहले ही जानकारी दी थी कि रिजल्ट 45 दिन के भीतर जारी किया जाएगा। इस काम को समय पर पूरा करने के लिए 7030 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो प्रतिदिन लगभग 30 उत्तर पुस्तिकाएं जांच रहे थे।

ऐसे करें हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  1. हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

  2. “HBSE Class 10 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. रिजल्ट लॉगिन पेज खुलने पर एग्जाम टाइप (Regular/Private) सेलेक्ट करें।

  4. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  5. स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें।

  6. ‘Search Result’ पर क्लिक करें।

  7. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

  8. भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें।

टॉपर्स की होगी घोषणा और सम्मान

हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सार्वजनिक की जाएगी। राज्य में टॉप करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इन छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

डायरेक्ट लिंक

रिजल्ट घोषित होते ही यहां चेक करें:
🔗 HBSE 10th Result 2025 – Click Here

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment