रेलवे अपडेट, हरियाणा: भारतीय रेलवे द्वारा हरियाणा के यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है। रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा का सातरोड स्टेशन तक और अंबाला कैंट-अंब अंदौरा रेलसेवा का रायपुर हरियाणा स्टेशन तक विस्तार किया है। इस विस्तार के उपलक्ष्य में 17 मई 2025 को दो नई उद्घाटन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।
गाड़ी संख्या 04701: हिसार (सातरोड) – रेवाड़ी उद्घाटन स्पेशल
प्रस्थान: 17.05.2025 | हिसार से दोपहर 2:00 बजे
पहुंच: रेवाड़ी शाम 5:20 बजे
स्टॉपेज:
सातरोड
हांसी
बवानी खेड़ा
भिवानी
चरखी दादरी
झाडली
कोसली
जाटूसना
रेवाड़ी
कोच संरचना:
07 साधारण श्रेणी/शयनयान डिब्बे
02 गार्ड श्रेणी डिब्बे
गाड़ी संख्या 04703: हिसार (रायपुर हरियाणा) – जाखल उद्घाटन स्पेशल
प्रस्थान: 17.05.2025 | हिसार से दोपहर 2:00 बजे
पहुंच: जाखल शाम 3:30 बजे
स्टॉपेज:
रायपुर हरियाणा
बरवाला
उकलाना
कोच संरचना:
07 साधारण श्रेणी/शयनयान डिब्बे
02 गार्ड श्रेणी डिब्बे
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
इन नई रेलगाड़ियों के जरिए अब हिसार, रेवाड़ी, जाखल और आस-पास के ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। ये ट्रेनें आने वाले समय में नियमित सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएंगी।