आदित्य सुरजेवाला बोले, कानून व्यवस्था हो चुकी ध्वस्त, जनता भय के माहौल में जीने क़ो त्रस्त !
कैथल, डिजिटल डेक्स।। कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा शासन में गुंडागर्दी और गुंडों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि पुलिस के सामने 3 बदमाश युवक पर गोली चलाकर हत्या करने की कोशिश करते हैं, पुलिस व प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशबीन बनी बैठी हुई है।
आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा व मुख्यमंत्री नायब सैनी से जवाब मांगते हुए कहा कि आखिर भाजपा के पिछले 10 साल और अब फिर से भाजपा राज में गुंडों का आतंक फिर से क्यों शुरू हो चुका है?
- क़ानून व्यवस्था व गुंडों पर भाजपा की पकड़ ढीली क्यों है?
- क्या भाजपा सिर्फ वोट लेकर जनता क़ो बदमाशो के साए में जीने क़ो छोड़ देती है?
- आखिर क्यों भाजपा के शासन के साथ साथ गुंडों का आतंक शुरू हो जाता है?
https://ift.tt/NW7hCDj















