मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले, कांग्रेस पार्टी फिर से 2014 से पहले की स्थिति पैदा करना चाहती है. जहां वे नौकरियों को बेचते थे और गरीब व्यक्तियों को नौकरी पाने के लिए अपनी जमीन-जेवरात बेचने पड़ जाते थे. इसी प्रकार असंध से उनके विधायक और प्रत्याशी ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले वह अपने घर को भरेंगे उसके बाद अपने रिश्तेदारों के घर को भरेंगे !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स || पंचकूला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के समर्थन में आयोजित नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बोलते हुए कहा कि इसी झूठ के पुलिदा से कांग्रेस ने हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना के लोगों को गुमराह किया और अब हरियाणा के लोगों को गुमराह कर रही है।
56 दिनों के कार्यकाल में लिए मजबूत फैसले
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी घोषणाओं के बाद विपक्ष के लोग कहने लगे कि वे मात्र घोषणाएं ही करते हैं किंतु उन्होंने जो भी घोषणा की है उसे धरातल पर उतारा है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जोरदार हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा साहब 𝟏𝟎 वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और मैंने मात्र 𝟓𝟔 दिनों के कार्यकाल में काम किया, फिर भी मेरे 𝟓𝟔 दिन उनके 𝟏𝟎 वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ेंगे। अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए कुछ अहम फैसलों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक लाख से काम की सालाना आय वाले 𝟐𝟑 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड दिया, जिसके कारण हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिवर्ष 𝟏𝟎𝟎𝟎 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। हर घर हर गृहणी योजना से 𝟓𝟎 लाख से अधिक परिवारों को ₹𝟓𝟎𝟎 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई, हरियाणा को 𝟐𝟒 फैसले एमएसपी पर खरीदने वाला देश का पहला राज्य बनाया, जिसका किसान संगठनों ने भी बहुत प्रशंसा की।
झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणापत्र
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मुझसे हिसाब मांगते हैं लेकिन मैंने जो उनसे प्रश्न पूछे थे उनका आज तक उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने सभी विकास कार्यों की एक किताब छपा ली है वह मात्र भारतीय जनता पार्टी का एक विधायक ही कर सकता है, कांग्रेस और अन्य दलों के विधायकों के पास किताब तो क्या कोई पर्चा भी नहीं मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र मात्र एक झूठ का पुलिंदा है। यही झूठ का पुलिंदा लेकर कांग्रेस हिमाचल में गई थी और वहां तरह-तरह के वादे किए थे, लेकिन आज सरकार बने हुए 𝟐 साल हो गए हैं और उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ, उन्होंने प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेल दिया। इसी झूठ के पुलिंदे के साथ वे कर्नाटक और तेलंगाना में गए थे और अब हरियाणा में आ गए हैं। हरियाणा में कहावत है कि जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी की चादर अब पूरी तरह से फट चुकी है।
2014 से पहले की स्थिति वापस लाना चाहती है कांग्रेस
https://ift.tt/qpNUOhm