हरियाणा में आम आदमी पार्टी ही विकल्प – ललित त्यागी
By, Deepakshi
यमुनानगर डिजिटल डेक्स || आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी को लेकर वार्ड 17 में नुक्कड़ सभा का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष मोहित त्यागी ने किया जिसमे मुख्य अथिति आम आदमी पार्टी लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित त्यागी रहे।
ललित त्यागी ने सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल की पांच गारंटी का वार्ड के लोगो को बताया के कैसे केजरीवाल जी ने दिल्ली और भगवंत मान जी ने पंजाब की दशा बदल कर रख दी आज पंजाब दिल्ली में लोग खुशहाल है ऐसे ही हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनते ही हरियाणा को भी देश में आगे लाएंगे लोगो का जीवन स्तर बेहतर करेंगे।
त्यागी ने आगे कहा कैसे बीजेपी के दस साल के राज में हमारे यमुनानगर वासी परेशान रहे एक आधे घंटे के बारिश में पूरा यमुनानगर जलमग्न हो जाता है विकास के नाम पर सिर्फ धोका जनता को दिया गया बीजेपी द्वारा।
वही मोहित त्यागी ने कहा आम आदमी पार्टी ही आम जनता की समस्याएं समझती है ।
आज कि साभा में प्रदीप कुमार,दीपक यादव,रवि गुप्ता,मोहित राजपूत ,केशव शामिल रहे।
https://ift.tt/pHXG4vh