𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों को किया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर की छात्रा विनीशी ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर के छात्रों द्वारा जेएमआईटी कॉलेज में गत दिवस हुई इंटर स्कूल प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों को स्कूल ...

Photo of author

कावेरी

Published

डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर की छात्रा विनीशी ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर के छात्रों द्वारा जेएमआईटी कॉलेज में गत दिवस हुई इंटर स्कूल प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्रों को स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ ने सम्मानित किया। 


प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करनाल, कुरुक्षेत्र, लाडवा, रादौर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला व अन्य जिलों से आए स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य प्रतियोगिता व समूह नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। 

जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर की छात्रा विनीशी ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया व विज्ञान प्रदर्शनी में गर्वित, अनुभव व दीक्षांत ने अपने विषय वस्तु को अच्छे प्रकार से प्रस्तुत किया जिसकी सभी दर्शकों ने बहुत प्रशंसा। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए। अगर हार भी होती है, तो हमें अपनी कमियों को देखते हुए उनको दूर कर सफलता हासिल करने के लिए प्रयास जारी रखना चाहिए।

https://ift.tt/7U1Hmgu

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment