सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बोले, अब चुनाव की घोषणा हो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें, कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे !
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 𝟏𝟎 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करा दी। 𝟏𝟎𝟎 गज के प्लाट, इंदिरा आवास योजना, पीने के पानी की टंकी, मुफ्त पानी कनेक्शन, टोंटी देना तो दूर की बात है लोगों को पानी के बिल पकड़ा दिये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बी.एल. सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, प्रो. वीरेंद्र, जयदीप धनखड़ सहित यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, NSUI के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/i4PFYSq