Haryana Election Date Change : चुनाव आयोग ने शनिवार को यह फैसला लिया, चुनाव वाली तारीख के पहले और बाद में छुट्टियां थी जिसके मद्देनजर भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा था !
न्यूज़ डेक्स।। चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तारीख बदल दी है। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने इसकी मांग की थी। अब हरियाणा की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना 8 को होगी। पहले एक अक्टूबर को मतदान होना था। अब इसे बदलकर 5 अक्टूबर किया गया है।अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
इस वर्ष यह त्योहार 2 अक्टूबर को है और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार इस दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें अपना मताधिकार नहीं मिल पाएगा.
https://ift.tt/5NxvXUB