Sirsa Car Accident News : धुंध में नहीं दिखा मोड़, माइनर में उतर गई कार, बाल-बाल बचा परिवार

सिरसा: मंगलवार की सुबह वक्त पांच बजे का और धुंध भी घनी थी। सुखचैन गांव से कालांवाली में धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे परिवार के सदस्य कार समेत माइनर में गिर गए। जिस जगह पर माइनर में कार गिरी वहां मोड़ था और धुंध ...

Photo of author

कावेरी

Published

सिरसा: मंगलवार की सुबह वक्त पांच बजे का और धुंध भी घनी थी। सुखचैन गांव से कालांवाली में धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे परिवार के सदस्य कार समेत माइनर में गिर गए। जिस जगह पर माइनर में कार गिरी वहां मोड़ था और धुंध की वजह से चालक को मोड़ दिखाई नहीं दिया और कार सीधे नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि ग्रामीणों के समय पर पहुंचने से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सुखचैन निवासी जगदीप सिंह कार में परिवार की तीन महिलाओं के साथ कालांवाली जा रहे थे।


कार माइनर में गिरते ही रुकी नहीं बल्कि आगे बह गई। माइनर में पांच फीट से अधिक पानी का बहाव था। कार के गिरते ही चालक जगदीप ने स्वजनों को फोन कर दिया और फिर गांव के गुरुद्वारे से मुनादी हो गई। जिसके बाद लोग पुल की ओर दौड़ पड़े। सभी को सकुशल निकाल लिया गया।

ट्रैक्टर से गाड़ी को नहर से बाहर निकाला 

सभी को सकुशल बाहर निकालने के बाद रस्सा बांधकर गाड़ी को बाहर निकाला गया। गाड़ी को निकालने में भी ठंड की वजह से मु्श्किलें आई। गाड़ी में पूरी तरह पानी भर गया था और इंजन को नुकसान पहुंचा है।

ग्रामीण ने गाड़ी से निकाला

ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि सूचना के बाद वह भी मौके पर पहुंचा तो सभी शीशे से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। गाड़ी में एक बुजुर्ग महिला भी जो अंदर सीट पर ही थी। पहले जगदीप ने शीशे बंद रखे इससे अचानक पानी गाड़ी में नहीं भर पाए। इसी दौरान ग्रामीण पहुंच गए थे। फिर शीशे के रास्ते बाहर निकलने का प्रयास किया। गांव के लोगों ने बाहर निकालने में मदद की। बुजुर्ग महिला को बाहर निकालने में दिक्कत आई और उसे मुश्किल से बाहर निकाला गया।

हादसे के लिए जिम्मेदार कौन हैं?

इस मामले में दो विभाग जिम्मेदार हैं। पुल पर तीखा मोड़ है जहां मोड़ को लेकर कोई संकेत बोर्ड नहीं था और न ही नहर से पहले कोई दीवार बनाई गई थी, यह काम पीडब्ल्यूडी का है जिन्होंने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। इसी पुल पर रेलिंग टूटी हुई है। यह आज से नहीं कई माह से टूटी पड़ी है। रेलिंग को ठीक कराने की जिम्मेदारी नहर विभाग की है और यह जिम्मेदारी भी नहर विभाग ने नहीं उठाई। नहरी विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि रेलिंग से पहले पुल पर कार माइनर में गिरी है।

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment