Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के फैन्स के लिए आई अच्छी ख़बर, हादसे के बाद पैरो पर खड़े हुए, जल्द लौटेंगे मैदान पर!

ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेटर। Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही ठीक होकर मैदान में खेलते दिखाई दे सकते है। दरअसल, पिछले दिनों हादसे ...

Photo of author

कावेरी

Published

Rishabh Pant Health Update:
ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेटर।


Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही ठीक होकर मैदान में खेलते दिखाई दे सकते है। दरअसल, पिछले दिनों हादसे का शिकार ऋषभ पंत लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हैं। सर्जरी के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज की सेहत में काफी सुधार आया है। वहीं, ऋषभ पंत पहली बार हादसे के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए। हालांकि, वह चंद सेकेंड के लिए अपने पैरों पर खड़े रह पाए।

क्या कहना डॉक्टर्स का?

ऋषभ पंत का इलाज कर रहे कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4-6 महीने का वक्त लगेगा। यानि, ऋषभ पंत इस साल के शुरूआती छह महीने में संभवतः मैदान पर नहीं दिखेंगे। हालांकि, पिछले दिनों डॉक्टरों ने कहा था कि क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी कब होगी, यह रीहैब और ट्रेनिंग पर निर्भर करेगा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की रीहैब और ट्रेनिंग तब शुरू होगी, जब अस्पताल से छुट्टी होगी।

ऋषभ पंत को अस्पताल से कब मिलेगी छुट्टी?

गौरतलब है कि मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज चल रहा है। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत को तकरीबन 1 सप्ताह अस्पताल में रहना होगा। हालांकि, टीम इंडिया के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को अभी चलने-फिरने में दिक्कत होगी, लेकिन यह खिलाड़ी वालकर और बाकी सपोर्ट के सहारे चल सकता है।

ऐसे हुआ था हादसा

दरअसल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को सुबह एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उत्तराखंड के रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे में ऋषभ पंत का पैर टूट गया है. उन्हें और भी जगह गंभीर चोटें आई हैं. सड़क हादसे में ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा था. उन्हें सिर में भी चोटें आई थी. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment