Rajasthan News: सीएम गहलोत ने कोरोना से कर दी पायलट की तुलना, बोले- पार्टी के अंदर बड़ा कोरोना आ गया था

नई दिल्ली: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से कर दी है। सीएम गहलोत ने कहा- एक कोरोना हमारी ...

Photo of author

कावेरी

Published

नई दिल्ली: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कोल्ड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से कर दी है।
सीएम गहलोत ने कहा- एक कोरोना हमारी पार्टी में भी आ गया है. उन्होंने कहा 4 साल में जो बर्बादी हुई है वह हमारी खुद की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट की बगावत की तुलना कोरोना से की है। सीएम गहलोत ने सचिवालय में कर्मचारियों से संवाद के दौरान कर्मचारी नेता शमशेर भालू खान ने मुख्यमंत्री के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था।
क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर। हालांकि, सीएम गहलोत ने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया।
लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment