Mohali Building Roof Falls: पंजाब में बड़ा हादसा-निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, कई दबे

Mohali Building Roof Collapse: पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर गई। हादसे में कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना मोहाली के खरड़ स्थित सेक्टर 126 की ...

Photo of author

कावेरी

Published


Mohali Building Roof Collapse: पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर गई। हादसे में कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। घटना मोहाली के खरड़ स्थित सेक्टर 126 की है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बिल्डिंग की छत डालने का काम चल रहा था। अचानक छत गिर पड़ी। जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर दबा गए। मौके पर दमकल विभाग व बचाव दल मजदूरों को निकालने में लगा है।
लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment