T20 World Cup 2022 Update : इस टीम को लगा तगड़ा झटका, बड़ा प्लेयर पाया गया कोरान संक्रमित

भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप में जहां एक और भारत को पहले कई झटके लगे थे वहीं अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. ख़बर ...

Photo of author

कावेरी

Published


सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप में जहां एक और भारत को पहले कई झटके लगे थे वहीं अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. ख़बर है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में श्रीलंका को हराकर विश्वकप में वापसी की थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक के 5वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच को हर हाल में जीतना होगा. इस लिहाज़ से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के रुप में बड़ा झटका लगा है.

मैथ्यू वेड विकेटकीपर बल्लेबाज़ है. वो किसी वक़्त मैच का पलड़ा बदलने में माहिर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. दूसरा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी दिक़्क़त ये है कि उनके पास बैकअप विकटकीपर नहीं है. 

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment