सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप में जहां एक और भारत को पहले कई झटके लगे थे वहीं अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. ख़बर है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में श्रीलंका को हराकर विश्वकप में वापसी की थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक के 5वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच को हर हाल में जीतना होगा. इस लिहाज़ से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के रुप में बड़ा झटका लगा है.
मैथ्यू वेड विकेटकीपर बल्लेबाज़ है. वो किसी वक़्त मैच का पलड़ा बदलने में माहिर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. दूसरा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी दिक़्क़त ये है कि उनके पास बैकअप विकटकीपर नहीं है.