Maharashtra Petrol-Diesel Price : शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र वालों को दी राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की कटौती

मुंबई: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल–डीजल (Maharashtra Petrol, Diesel Price) पर टैक्स घटाने का फैसला लिया है, जिसके बाद राज्य में तेल के दामों में फौरी राहत मिलेगी.  भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, ...

Photo of author

कावेरी

Published


मुंबई: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोलडीजल (Maharashtra Petrol, Diesel Price) पर टैक्स घटाने का फैसला लिया है, जिसके बाद राज्य में तेल के दामों में फौरी राहत मिलेगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को ऐलान किया है कि महाराष्ट्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल (Mumbai Petrol-Diesel Fuel Price Drop) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) को क्रमशःरुपये औररुपये प्रति लीटर कम करेगी. इसके बाद अब महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये सस्ता और डीज़ल 3 रुपये सस्ता हो जाएगा.

इस कटौती के बाद मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत (Mumbai Petrol-Diesel Fuel Price)  111.35 से घटकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल 97.28 से 94.28 रुपये हो जाएगा.

कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया फ़ैसला

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद आज यह बड़ा फैसला लिया गया है. इसकी घोषणा एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से की गई.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि “केंद्र सरकार ने 4 मई, 2022 को पेट्रोलडीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थीकेंद्र ने राज्यों से भी अपील की थी कि अपने टैक्स में कटौती करेंपहले की सरकार ने कम नही किया लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कम करेंगेहालंकि इससे 6 हज़ार करोड़ का सरकारी तिजोरी पर भार पड़ेगा. लेकिन इससे राज्य में महंगाई कम होगी.”

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment