IND vs WI: ये है भारत के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चटकाए है सबसे ज़्यादा विकेट

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भारत ने विंडीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. भारत तीसरा मैच आज सीरीज़ क्लीन स्वीप करने के लिए खेलेगा. भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स ...

Photo of author

कावेरी

Published


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भारत ने विंडीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. भारत तीसरा मैच आज सीरीज़ क्लीन स्वीप करने के लिए खेलेगा.

वहीं इस सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले आपको बताते भारत के वो पाँच ख़तरनाक गेंदबाज़ जिन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए है.-

कपिल देव

नंबर एक पर कपिल देव है. जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट लिए है. बॉलिंग एवरेज 28.88 और इकोनॉमी रेट 3.62 का.

रविंद्र जडेजा

दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा ने महज 29 मैचों में 41 विकेट झटके है. बॉलिंग एवरेज 29.87 और इकोनॉमी रेट 4.87 का है.

अनिल कुंबले

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले है. कुंबले ने WI के खिलाफ 26 वनडे मैचों में 41 विकेट चटके है. 23.73 औसत और 4.36 की इकोनॉमी रेट के साथ.

मोहम्मद शमी

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 18 वनडे मुकाबलों में 37 विकेट लिए है. बॉलिंग एवरेज 22.54 और इकोनॉमी रेट 5.57 का है.

हरभजन सिंह

पाँचवें नंबर पर हरभजन सिंह है. भज्जी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 वनडे में 34.27 की गेंदबाजी औसत और 4.26 की इकोनॉमी रेट से 33 विकेट चटकाए हैं.

आपको बता दें कि भारत मौजूदा वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 2-0 से अजेय बढ़त के आगे है.


लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment