राष्ट्रपति चुनाव में सनी देओल समेत ये 8 सांसद नहीं डाल पाए वोट, जानिए आख़िर क्या रही वजह?

भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स नई दिल्ली: 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हुई. लेकिन आठ ऐसे सांसद से जो वोट नहीं डाल पाए.  राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि वोटिंग में अनुपस्थित रहने ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हुई. लेकिन आठ ऐसे सांसद से जो वोट नहीं डाल पाए.  राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि वोटिंग में अनुपस्थित रहने वालों में बीजेपी और शिवसेना के दोदो सांसद और कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और बसपा के एक एक सांसद शामिल हैं.

बीजेपी के जिन दो सांसदों ने वोट नहीं किया उनमें गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल सनी देओल के अलावा पार्टी सांसद संजय शामराव धोत्रे शामिल हैं. सनी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं जबकि संजय धोत्रे अस्पताल में भर्ती हैं.

ये सांसद भी नहीं कर पाए मतदान

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा के अतुल सिंह जेल में बंद होने की वजह से मतदान नहीं कर पाए. जबकि शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, हेमंत गोडसे और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील वोट डालने नहीं आए.

कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव?

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4800 लोगों को वोट डालना होता है. चुनाव आयोग की और से बताए गए आँकड़े के मुताबिक़ 99 फीसद लोगों यानी 4796 ने मतदान किया है. वहीं विधायकों की ओर से वोटिंग में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में मतदान 100 फीसद रहा. 

इस चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मु को अपना उम्मीदवार बनाया है. विपक्षी दलों की ओर से पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है. 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति का नाम सामने आएगा.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment