अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें ताज़ा अप्डेट्स

भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स नई दिल्ली: पवित्र अमरनाथ (Amarnath Yatra) गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने (Amarnath Cloud Brust) के कारण यात्रा पर आए कई लोग बह गए. इस हादसे में अब तक 15 लोगों ...

Photo of author

कावेरी

Published


नई दिल्ली: पवित्र अमरनाथ (Amarnath Yatra) गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने (Amarnath Cloud Brust) के कारण यात्रा पर आए कई लोग बह गए. इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. अधिकारियों के मुताबिक़ करीब 40 लोग लापता हैं और 5 को बचाया गया है.

अब तक इस इस हादसे में क्याक्या हुआ

  • हादसे के बाद बालटाल बसे कैम्प से पहलगाम की ओर श्रद्धालुओं की चढ़ाई को रोकने का फैसला किया गया था. खराब मौसम को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. हालांकि, शनिवार को मौसम में सुधार आने के बाद श्रद्धालुओं का नया जत्था पहलगाम की ओर रवाना हुआइस संबंध में एक श्रद्धालु ने बताया कि हम पहलगाम कैंप की ओर बढ़ रहे हैं. हमे उम्मीद है कि यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी. हम प्रार्थना करते हैं कि भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं की रक्षा करें
  • कल शाम अचानक आई बाढ़ (Amarnath Cloud Brust) के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश यात्रियों को पंजतरणी शिफ्ट कर दिया गया है. ITBP ने लोअर होली गुफा से पंजतरणी तक सुरक्षा दलों को लगाया था. रेस्क्यू तड़के 3.38 बजे तक जारी रहा
  • कोई भी यात्री ट्रैक पर नहीं बचा है. अब तक करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इधर, बालटाल बेस हॉस्पिटल में घायलों को लाना शुरू हो गया है. 3 घायल लाए गए हैं
  • भारतीय सेना ने निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी रखा है. लोगों को हेलिकॉप्टर के सहारे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है
  • संगम टॉप पर आईटीबीपी के जवान तीर्थयात्रियों की मदद करने के साथसाथ घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं.  
  • चार जुलाई को राजस्थान के श्री गंगानगर से 27 सदस्यों का दल अमरनाथ यात्रा गया था. हालांकि, बादल फटने की घटना में इस दल के सुनील खत्री (रिटायर सीआई) और उनकी समधन की मौत हो गई.
  • जबकि, व्यापारी सहित दल के 7 सदस्य अभी भी लापता हैं. बादल फटने वाली जगह से उक्त दल के 10 लोग बहे थे, जिनमें से तीन को बचाया गया. अमरनाथ गुफा में फंसे श्रद्धालु नवीन बठेजा ने ये जानकारी दी है
  • अमरनाथ गुफा क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप पवित्र गुफा से सटेनालेमें पानी का भारी बहाव हुआ.भारततिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे निचली गुफा (अमरनाथ) में बादल फटा, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे
  • जम्मूकश्मीर के गांदरबल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाह ने शुक्रवरा को कहा था, ” अमरनाथ (Amarnath) के पवित्र मंदिर के पास बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए.
  • कोरोना काल के कारण दो साल के बाद इस साल 30 जून को तीर्थयात्रा शुरू हुई, तब से अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में पूजाअर्चना की है.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment