दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार की एक और सौग़ात, ई-साइकिल पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात दी है. दिल्ली में लोगों को ई–साइकिल खरीदने पर सब्सिडी (Subsidy on E-Cycle in Delhi) दी जाएगी.  भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स दिल्ली में प्रदूषण ...

Photo of author

कावेरी

Published



नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात दी है. दिल्ली में लोगों को साइकिल खरीदने पर सब्सिडी (Subsidy on E-Cycle in Delhi) दी जाएगी

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लोगों से अपील की है कि इलेक्ट्रिक साइकिल और हैवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक साइकिल आदि पर अब सब्सिडी (Subsidy on E-Cycle in Delhi) का लाभ उठाएं

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वाले पहले 10 हजार ग्राहकों को सब्सिडी (Subsidy on E-Cycle in Delhi) का फायदा मिलेगा. सरकार के ओर से सब्सिडी देना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने साइकिलों के 15 मॉडल स्वीकार कर लिए हैं.

इन ग्राहकों को मिलेगा फ़ायदा

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा दिल्ली सरकार साइकिल खरीदने वाले पहले 10,000 खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी. इसके साथ ही साइकिल (Subsidy on E-Cycle in Delhi) के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी

दिल्ली सरकार व्यावसायिक उपयोग के लिए भारी शुल्क वाले कार्गो साइकिल और कार्ट की खरीद पर भी सब्सिडी देगी. कार्गो साइकिल पर सब्सिडी पहले 5,000 खरीदारों के लिए प्रत्येक के लिए 15,000 रुपये होगी

कॉरपोरेट घरानों को भी मिलेगी सब्सिडी

कैलाश गहलोत ने कहा पहले कार्ट के खरीदारों को सब्सिडी प्रदान की जाती थी, लेकिन अब इन वाहनों को खरीदने वाली कंपनी या कॉरपोरेट घरानों को भी 30,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

आपको बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए साइकिल सब्सिडी स्कीम (Subsidy on E-Cycle in Delhi) लेकर आई है. इसके मदद से सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक साइकिल को बढ़ावा दे रही जिससे राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हो सके.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment