जेजेपी के मंत्री और वरिष्ठ नेता करेंगे छह हलकों में जनसभा, जनता दरबार भी लगेंगे

चंडीगढ़: रबी फसल सीजन की व्यस्तता के कारण जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों में आई धीमी गति अब वापस रफ्तार पकड़ने वाली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव ...

Photo of author

कावेरी

Published

चंडीगढ़: रबी फसल सीजन की व्यस्तता के कारण जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों में आई धीमी गति अब वापस रफ्तार पकड़ने वाली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेता कई जिलों का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता व आमजन से रूबरू होंगे. जेजेपी वरिष्ठ नेताओं की छह जनसभा और जनता दरबार के कार्यक्रम जारी कर दिए गए है.   
 
जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आगामी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 12 मई को राज्य मंत्री अनूप धानक व जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनेंगे. 14 मई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में जेजेपी युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इस प्रदेश स्तरीय बैठक में युवा प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी युवा जिला प्रधान और सभी युवा हलका प्रधान बैठक में शामिल होंगे.

15 मई को सुबह सोनीपत जिले के खरखौदा हलके में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हलका स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद दुष्यंत चौटाला रोहतक के गांव मकड़ौली में हलका स्तरीय जनसभा करेंगे. वहीं अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला गुरुग्राम जिले के सोहना में जनसभा संबोधित करेंगे.

17 मई को हिसार जिले के नारनौंद हलके में डॉ. अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला हलका स्तरीय जनसभा में शिरकत करेंगे. वहीं जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला 29 मई को फतेहाबाद जिले के टोहाना हलके तथा 4 जून को बरवाला हलके में आयोजित हलका स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे.

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment