नई दिल्ली: पुलिस ने महिला से 40 हज़ार रुपये लूटने के दौरान हत्या करने की घटना का पर्दाफाश किया है. घटना में शामिल दो महिलाएं समेत चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के क़ब्ज़े से 32 हज़ार रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल, दो जैकेट बरामद कर ली हैं.
चार जनवरी को थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव दल्की निवासी अंशु कुमार पिता बलवीर सिंह अपनी माता माया देवी के साथ बैंक से घर लौट रहे थे. उनके पास चालीस हज़ार रुपये की नकदी भी थी. जैसे ही वे नैनीताल हाईवे पर नया गांव के सामने पहुंचे, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक का पीछाकर महिला से बैग छीन लिया. छीना-झपटी में महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी. घटना की रिपोर्ट मृतका के पुत्र अंशु ने दर्ज कराई थी. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज बदमाशों को तलाश करने में जुट गई थी.
पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. एसपी शगुन गौतम ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश रुद्र-बिलास चीनी मिल के पास भागने की फिराक में हैं. सूचना पाकर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कुबूल लिया. जोन पुत्र रमेश, अक्षय पुत्र रघुवीर, शालू पत्नी रघुवीर, मीनाक्षी पुत्री रघुवीर निवासी गांव मरियमपुर को मीडिया के सामने पेश किया. शालू ने घटना की साजिश रची थी.
दोनों ने बंधन बैंक में माया देवी की रेकी की थी, जिसके चलते उसके पुत्र अक्षत तथा जोन ने घटना को अंजाम दिया. शालू ने माटखेड़ा तथा रुद्रपुर उत्तराखंड में ब्यूटी पार्लर खोला था. जिसमें अधिक लागत आने के चलते शालू क़र्ज़दार हो गई थी. इसके बाद उसने पुत्री मीनाक्षी, पुत्र अक्षत तथा गांव निवासी जोन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. उन्होंने कि आरोपितों के पास से लूट के 32 हज़ार रुपये, दो जैकेट तथा घटना में प्रयुक्त बाइक को क़ब्ज़े में ले लिया.