जॉब डेस्क
पुलिस विभाग ने फायरमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर रहे हैं.
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों में रूची रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इन पदों के लिए (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढें- हरियाणा के इन 7 जिले के युवाओं को लगा बड़ा झटका, रद्द हुई भारतीय सेना भर्ती
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया पूर्ण अधिसूचना पढ़ें. नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन शुरू: 24-02-2021
अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करें: 25-03-2021
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 25-03-2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड: जल्द ही उपलब्ध है
योग्यता- 12वीं पास
आयु सीमाः
आयु: 18-25 वर्ष
आयु 01.08.2020 तक.
नियमों के अनुसार अतिरिक्त आयु.
यह भी पढें- ITI पास युवाओं के लिए इन पदों पर आवेदन करने के कुछ दिन शेष, फटाफट करें यहां से अप्लाई
आवेदन शुल्क:
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: रु. 450 / – रु.
एससी / एसटी: रु. 112 / – रु.
शारीरिक योग्यताः
पुरूष-
लम्बाई (Gen)- ऊंचाई 165 सीएमएस
Sc/St- 160 सीएमएस
छाती(Gen)- 81-86 सीएमएस
Sc/St- 79-84 सीएमएस
दौड़- 06 मिनट में 1.6 KM
हाई जम्प- 04 फीट
03 फीट
गोला फेक- 16 पाउंड गोला 16 फीट के माध्यम से.
यह भी पढें- CET के लिए आवेदन शुऱू, फटाफट करें यहां से आवेदन
महिला-
लम्बाई (Gen)- 160 सीएमएस
Sc/St- 155 सीएमएस
दौड़- 05 मिनट में 01 KM
हाई जम्प- 03 फीट
गोला फेक- 10 फीट के माध्यम से 12 पाउंड का गोल.
स्थान- बिहार
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट