मध्यप्रदेश में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी पर बेरहमी से चाकू के हमले से मौत के घाट उतार दिया. घटना 12 फरवरी की है, जिसके बाद घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दो दिन तक मौत से जूझने के बाद रविवार को पीड़ित पत्नी ने दम तोड़ दिया. मृतका के दो मासूम बच्चे हैं. जनकारी के अनुसार मालगुजार परिसर के पीछे न्यू नर्मदा नगर में रहने वाली रंजिता पासी की शादी दस वर्ष पहले बाई का बगीचा निवासी अमित पासी से हुई थी. रंजीता अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चलाती थी. लेकिन अमित को ये पसंद नहीं था. कहा रहा है कि इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती थी. कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन हर बार दोनों ने समझौता कर लिया.
पुलिस को दिए बयान में अमित ने ये बात भी स्वीकार की है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. उसने रंजिता को किसी अन्य पुरुष के साथ भी देखा था, जो उसे नागवार गुजरा. नतीजतन 12 फरवरी की रात को अमित ने चाकू लेकर रंजिता पर हमला बोल दिया. उसने रंजिता के पेट, पैर और हाथों पर ताबड़तोड़ कई वार कर गंभीर घायल कर दिया. इससे पहले 11 फरवरी को भी उसने रंजिता के साथ मारपीट की थी. गोहलपुर पुलिस ने रंजीता के बयान के आधार पर अमित पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे 13 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने अमित पासी से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां उसे जेल में भेज दिया गया.